Mahashivratri 2023: देवो के देव महादेव का पूजन हिंदू धर्म में बेहद ही महत्वपूर्ण और फलदायी माना गया है. खासतौर पर महाशिवरात्रि का एक विशेष महत्व है और इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त व्रत करते हैं. इस दिन विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव जिस भक्त पर प्रसन्न हो जाएं उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं और सभी कष्टों को दूर करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. इसके अलावा अगर आपको नौकरी या शादी के क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ रही हैं तो महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से सभी परेशानियां दूर होंगी.
नौकरी में तरक्की के लिए अपनाएं ये उपाय
महाशिरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत अर्पित करें.
इस साल महाशिवरात्रि का व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है और शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष से एक पत्ता तोड़ें. पत्ते को गंगाजल से साफ कर लें. फिर उसे थाली में रखकर 11 बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित करें और शिव जी को चढ़ाएं.
इसके अलावा महाशिवरात्रि की शाम को बिल्वपत्र वृक्ष के पास देसी घी का दीपक जलाएं. फायदा होगा. हर सोमवार भी ऐसा कर सकते हैं.
शादी के लिए उपाय
शिव मंदिर में जाएं. शिवलिंग पर गाय के दूध से रुद्राभिषेक करें.
श्री रामचरितमानस में वर्णित शिव पार्वती विवाह का पाठ करें.
शिवरात्रि के दिन घर के मंदिर में शिव के नाम का अखंड दीपक जलाएं.
महाशिवरात्रि का व्रत रखें और 108 बेलपत्र पर राम राम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. मन में विवाह की मनोकामना पूरी होने की बात कहें.
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. dharmpath.com इसकी पुष्टि नहीं करता.