बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सोमवार रात चार विकेट से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के ऑफ स्पिनर हरप्रीत बरार ने कहा कि वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए डॉट गेंदें फेंकने की कोशिश कर रहे थे।
बरार आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट लिये।
अपने प्रदर्शन को लेकर बरार ने कहा, “मैंने जितना संभव हो सके रन बचाने की कोशिश की और इस दौरान मैंने दो विकेट भी लिए। मैं बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए जितनी संभव हो उतनी डॉट गेंदें फेंकने की कोशिश कर रहा था। डॉट गेंदें आपको अंत में विकेट दिलाती हैं।”
बरार ने आगे कहा कि एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के विकेट से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली, उन्होंने कहा, “टी20 क्रिकेट में यह सब सही लंबाई पर गेंदबाजी करने के बारे में है। मैं बल्लेबाजों की हिटिंग एरिया से थोड़ी दूर गेंदबाजी करना चाहता हूं। हमें बेंगलुरु में विकेट से थोड़ी मदद मिली और गेंद को हिट करना आसान नहीं था।”
ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, “जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने विकेट का अच्छी तरह से आकलन किया और हमें पता चला कि उस पिच पर स्टंप्स पर गेंदबाजी करना बेहतर था। मैंने खेल के दौरान सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान केंद्रित किया।”
मैच की बात करें तो, 177 रनों का पीछा करते समय, विराट कोहली ने आदर्श शुरुआत प्रदान की और दिनेश कार्तिक ने महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर आरसीबी को चार विकेट से जीत दिला दी।
पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला शनिवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।