नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में जी किशन रेड्डी, टी. यमन सिंह और राजा सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं के भी नाम शामिल हैं. सभी पर हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप है.
इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. शिकायत में रेड्डी ने दावा किया है कि एक मई को लालदवाजा से सुधा टॉकीज तक भाजपा ने रैली निकाली थी, जिसमें अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं ने भाग लिया था. इसमें मंच पर शाह के साथ कुछ बच्चे भी नजर आए थे.
कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि मंच एक बच्चे को भाजपा के चुनाव-चिह्न (कमल) वाले झंडे के साथ भी देखा गया था, जो चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है. शिकायत के साथ रेड्डी ने कार्यक्रम का एक फोटो भी संलग्न किया है.
शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने हैदराबाद पुलिस आयुक्त श्रीनिवास रेड्डी को घटना की जांच करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर डीसीपी (साउथ जोन) स्नेहा मेहरा ने जांच की और मामला दर्ज किया. मुगलपुरा पुलिस (मोगलपुरा थाना) मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.