नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नया स्कूटर एक्टिवा-1 पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 44,200 रुपये है। इस खंड में कंपनी का यह सबसे किफायती मॉडल है।
बगैर गियर वाले इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है। इस माह के अंत तक यह सभी बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा।
नया स्कूटर पेश करने के अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैते मुरामत्सु ने कहा, ऑटोमेटिक स्कूटर बनाने वाली अग्रणी कंपनी ने एक्टिवा-1 नाम का छोटा स्कूटर पेश किया है।
बाजार में अग्रणी स्थिति बरकारार रखने के लिए कंपनी ने रणनीतिक रूप से यह स्कूटर पेश किया है। एचएमएसआई तीन प्रकार के बगैर गियर वाले स्कूटर बनाती है। इसमें डियो, एक्टिवा और एविएटर शामिल हैं। सभी की इंजन क्षमता 110 सीसी है और इनकी कीमत 44,718 रुपये से 53,547 रुपये के बीच है।