चंडीगढ़- एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ मंगलवार (12 मार्च) को इस्तीफा दे दिया, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी.
इसके बाद, चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में शुरू हुई विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री चुना गया. शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.
पांच विधायकों – चार भाजपा के और एक निर्दलीय – ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैंट से छह बार के विधायक अनिल विज को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.
भाजपा के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली. ये पांचों निवर्तमान खट्टर कैबिनेट में भी मंत्री थे.
इस घटनाक्रम के पीछे का तात्कालिक कारण जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ भाजपा के साढ़े चार साल के गठबंधन का टूटना प्रतीत होता है.