एक उत्साहवर्धक खबर है कि कनाडा की एक कम्पनी ने नाइट्रिक ऑक्साइड आधारित नाक के सैनोटाइज स्प्रे पर दूसरे ट्रायल के परिणाम घोषित किये हैं। पहला ट्रायल कनाडा में 7000 लोगों पर किया गया था। दूसरा ट्रायल इंग्लैंड में 79 कन्फर्म रोगियों पर किया गया जो ब्रिटिश वैरियंट से संक्रमित थे। यह पाया गया कि SaNOtize’s spray से उपचार करने पर पहले 24 घण्टे में वायरस लोड 95% कम हो जाता है और 72 घण्टे में 99% से ज्यादा। यही नहीं दोनों ट्रायल में कोई विपरीत घटना दर्ज नहीं की गई।
इस स्प्रे के आपातकालीन उपयोग के लिए कम्पनी ने इंग्लैंड और कनाडा में आवेदन किया है जबकि इस्रायल ने आपात अनुमोदन दे दिया है। कम्पनी ने भारत में कोविड से प्रभावित किसी एक पूरे शहर में इस स्प्रे को उपयोग करने के लिए सौंप देने को कहा है ताकि इस स्प्रे के असर को दिखाया जा सके।
यदि यह स्प्रे सफल रहता है, जिसकी काफ़ी आशाएं हैं, तो कोरोना के उपचार ही नहीं बचाव में भी ये सफलता एक क्रांति से कम नहीं होगा।
विस्तृत विवरण गूगल पे SaNOtize Spray टाइप करके खोजे और पढ़े जा सकते हैं।