गुना- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सोमवार को स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने गुना पहुंचे। इस दौरान स्ट्रॉन्ग रूम में कई गड़बड़ियां सामने आई। स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे 13 मई की बजाए 4 जून की तारीख बता रहे थे। इसे लेकर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।
दरअसल, गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को हुए मतदान के बाद 4 विधानसभा सीटों (राघोगढ़, चाचौड़ा, गुना और बमोरी) की ईवीएम मशीन पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है।सोमवार को पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह के साथ स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन करने पहुंचे तो कई गंभीर गड़बडिय़ां सामने आई। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास लगे कैमरों पर तारीख 4 जून दिखाई दे रही थी। जबकि सोमवार को तारीख 13 मई है।