Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गुजरात चुनाव : तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान, अहमदाबाद-दाहोद में कम | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » गुजरात चुनाव : तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान, अहमदाबाद-दाहोद में कम

गुजरात चुनाव : तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान, अहमदाबाद-दाहोद में कम

December 5, 2022 5:42 pm by: Category: भारत Comments Off on गुजरात चुनाव : तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान, अहमदाबाद-दाहोद में कम A+ / A-

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य में 3 बजे तक 14 जिलों में औसत 50.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जिलेवार सबसे अधिक मतदान बनासकांठा में 55. 52 फीसदी और सबसे कम अहमदाबाद में 44.67 फीसदी दर्ज किया गया। दाहोद में 46.17 फीसदी और गांधीनगर में 52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं विधानसभा सीट के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग बनासकांठा जिले की थराद सीट पर 66.39 फीसदी दर्ज किया गया।

दूसरी ओर सबसे कम मतदान अहमदाबाद की एलिसब्रिज सीट पर 39.30 फीसदी दर्ज किया गया।उत्तर गुजरात मेें तीन बजे तक सीटवार मतदानविधानसभा क्षेत्र वाव में 52.80 फीसदी मतदान हुआ। थराद में 66.39, धानेरा 58.85, दांता एसटी 51.53, वडगाम एससी 54, पालनपुर 48.64, डीसा 52.80, दियोदर 60.76, कांकरेज 55.93, राधनपुर 47.63, चाणस्मा 50.42, पाटण 51.81, सिद्धपुर 54.33, खेरालू 52.47, उंझा 48.48, विसनगर 56.57, बेचराजी 50.01, कडी एससी 48.80, मेहसाणा 48.54, विजापुर 55.93, हिम्मतनगर 56.70, इडर एससी 58.22, खेडब्रह्मा एसटी 56.26, भिलोडा एसटी 53.31, मोडासा 54.71, बायड 54.75, प्रांतिज 57.78, दहेगाम 55.94, गांधीनगर दक्षिण 50.90, गांधीनगर उत्तर 46.51, मणसा 55.99, कलोल 52.30, विरमगाम 52.35, साणंद 54.81, घाटलोडिया 47.09, वेजलपुर 43.78, वटवा 41.54, एलिसब्रिज 39.30, नारणपुरा 43.08, निकोल 45.95, नरोडा 40.21, ठक्करबापा नगर 38.85, बापुनगर 43.89, अमराईवाडी 39.99, दरियापुर 43.27, जमालपुर-खाडिया 41.75, मणिनगर 42.94, दाणीलीमडा एससी 41.68, साबरमती 42.52, असारवा एससी 43.03, दसक्रोई 51.23, धोलका 51.00, धंधुका 46.04 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।मध्य गुजरात में 3 बजे तक का सीटवार मतदानमध्य गुजरात में विधानसभा क्षेत्र खंभात में 52.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसी तरह बोरसद में 54.48, आंकलाव 59.08, उमरेठ 52.94, आणंद 47.92, पेटलाद 55.80, सोजित्रा 56.30, मातर 55.78, नडियाद 45.67, महेमदाबाद 59.05, महुधा 55.38, ठासरा 55.32, कपडवंज 53.21, बालासिनोर 46.79, लुणावाडा 49.61, संतरामपुर एसटी 49.35, शहेरा 54.03, मोरवा हडफ एसटी 52.51, गोधरा 50.74, कालोल 57.35, हालोल 54.61, फतेपुरा एसटी 43.77, झालोद एसटी 46.67, लीमखेड़ा एसटी 51.72, दाहोद एसटी 43.77, गरबाडा एसटी 43.50, देवगढबारिया 45.63, सावली 59.55, वाघोडिया 54.93, छोटा उदेपुर एसटी 47.65, जेतपुर एसटी 58.62, संखेडा एसटी 56.89, डभोई 56.28, वडोदरा शहर एससी 44.46, सयाजीगंज 44.21, अकोटा 43.69, रावपुरा 44.08, मांजलपुर 43.46, पादरा 57.57, करजण 55.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

गुजरात चुनाव : तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान, अहमदाबाद-दाहोद में कम Reviewed by on . अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य में 3 बजे तक 14 जिलों में औस अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य में 3 बजे तक 14 जिलों में औस Rating: 0
scroll to top