भोपाल-मध्य प्रदेश में ऑनलाइन सूखे पत्तों की आड़ में गांजे की आपूर्ति का खुलासा हेाने के बाद सरकार ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑन लाइन बिजनेस कंपनियों के लिए राज्य में गाइडलाइन्स बनाई जाएगी।
राज्य के गृहमंत्री डा मिश्रा ने गुरुवार केा संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ऑनलाइन गांजा की आपूर्ति का मामला सामने आने के सवाल पर कहा कि,ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर प्रदेश सरकार गाइडलाइन्स बनाएगी। मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन इन से गांजा सप्लाई के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। मामले में कंपनी के अधिकारी केस में सहयोग नहीं कर रहे है।
आगे कहा कि कंपनी के एमडी और सीईओ से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें, वरना उन पर भी कार्रवाई करेंगे।
उन्होने आगे कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन बिजनेस की कोई गाइडलाइन्स नहीं है। मध्य प्रदेश में इसके लिए गाइडलाइन्स बनाएंगे। इस तरह ऑन लाइन तो हथियार की भी सप्लाई हेा सकती है। गांजा ऑनलाइन आपूर्ति के मामले में ढाबा संचालक सहित तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों भिंड पुलिस ने ऐसे गिरेाह का भंडाफोड़ किया है जो कड़ी पत्ता के नाम पर गांजे की ऑनलाइन आपूर्ति करते थे। इनके पास से 20 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
कॉमेडियन वीरदास के मामले में डा मिश्रा ने कहा ,कॉमेडियन वीरदास जैसे विदूषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली
कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते है। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक मध्य प्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।