समाज सेवा के हर काम में रोटरी क्लब का सहयोग करेगी सरकार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बतात हुए कहा है कि उनकी सरकार ऐसे लागों को उनके अधिकार दिलाने काम करती रहेगी जो प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग अपने हक में नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज यहाँ रोटरी क्लब जबलपुर के हीरक जयंती और पदस्थापना समारोह में बोल रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी तथा पशुपालन मंत्री श्री अजय सिंह विश्नोई भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रोटरी क्लब द्वारा मानवता की सेवा के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने प्रदेश को मंदिर, जनता को भगवान और खुद को उनका पुजारी बताते हुए कहा कि वो जनता की सेवा के लिए ही राजनीति के क्षेत्र में आये हैं और इसे ही अपने जीवन का लक्ष्य मानते हैं। श्री चौहान ने कहा कि पीड़ितो की सेवा से बड़ा आनंद उनके लिए कोई नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने गरीबों को एक रुपये किलो गेहूं और दो रूपये किलो चांवल देने की योजना से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क दवा प्रदान करने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग की पंचायतें बुलाई और उनकी समस्याओं का निराकरण कर उनकी भलाई के लिए नई-नई योजनायें लागू की हैं।
मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के काम में समाजसेवी संगठनों की भागीदारी को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर काम सरकार अकेले नहीं कर सकती। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यों को अदभुत बताते हुए कहा कि इस संस्था के काम समाज को भी प्रेरणा देते रहेंगे।
श्री चौहान ने समारोह में रोटरी क्लब के समाजसेवा के कार्यों में मध्यप्रदेश की सरकार की ओर से भरपूर सहयोग का वादा करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में रोटरी कदम से कदम और कंधा से कंधा मिलकर काम करेगी।
समारोह को पशुपालन मंत्री श्री अजय विश्नोई, महापौर श्री प्रभात साहू, श्री विवेक कृष्ण तन्खा, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू एवं श्री कल्याण बैनर्जी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण रोटेरियन राजेन्द्र तिवारी ने दिया। समारोह में रोटरी क्लब जबलपुर की 75 वर्ष की यात्रा पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने हीरक जयंती पर रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। श्री चौहान ने रोटरी क्लब के बुजुर्ग सदस्यों का सम्मान किया तथा रोटरी क्लब जबलपुर और रोटरी इनरव्हील के नये पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने समारोह में मौजूद विदेशी मेहमानों को रोटरी क्लब जबलपुर की मानद सदस्यता प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने स्व. पचौरी के परिजन से भेंट की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जबलपुर प्रवास के दौरान वरिष्ठ नेता और जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष स्व. विशाल पचौरी के निवास पर जाकर उनके परिजन से भेंट की। मुख्यमंत्री ने स्व. पचौरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि दी और परिजनों को ढ़ॉढस भी बंधाया।