G20 Summit:G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. जी मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. 8 सितंबर मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात करेंगे. 9 सितंबर को यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता होगी. 10 सितंबर को फ्रांस, कोमोरोस, तुर्किए, UAE, दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील, कनाडा और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात बातचीत होगी.
जो बाइडेन सीधे एयरपोर्ट से पीएम मोदी के सरकारी आवासा पर जाएंगे. पीएम मोदी पहली बार अपने सरकारी आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे. इसके पहले हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरों में द्विपक्षीय मुलाकातें हैदराबाद हाऊस समेत अन्य स्थानों पर हुई है. राष्ट्रपति बाइडन जून 2023 के पीएम मोदी के आधिकारिक अमेरिका दौरे में उन्हें व्हाइट हाउस के आवासीय क्षेत्र में यलो रूम लेकर गए थे.इससे पहले 2012 में मनमोहन सिंह और 2018 में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भी 7RCR( अब 7LKM) आमंत्रित किया था. अन्य विश्व नेताओं से भी पीएम मोदी अपने सरकारी आवास पर मिलते रहे हैं.