भूखे उदर रुपि हवन-कुंड में भोजन रुपी आहुति डालना एक बड़ा यज्ञ है,यह ईश्वर सेवा है और मानवता के पूजक,संवर्धक धरती पर इस कार्य को बखूबी अंजाम देते रहते हैं.ताजा उदाहरण भोपाल शहर में स्थित रेडक्रास अस्पताल में शुरू किये गए “लायंस भोजनशाला” का है जिसे “द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस इंटरनेशनल” द्वारा शुरू किया गया है.इस तारतम्य में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन जो मरीज के साथ सेवा के लिए अस्पताल परिसर या आस-पास रुकते हैं को निःशुल्क,सेहतमन्द,साफ़-सुथरा,ताजा एवं स्वादिष्ट भोजन किया जाता है.
भोपाल- मप्र रेडक्रास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल में बाहर से आने वाले एवं भर्ती मरीजों के परिजनों की सुविधा हेतु “”द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस इंटरनेशनल” द्वारा निशुल्क भोजनशाला का संचालन शुरू किया गया है. मरीजों के साथ रुकने वाले परिचारकों को कोरोना काल एवं अन्य समय में भोजन की दिक्कत से जूझना पड़ता था जिसे देखते हुए लायंस क्लब से सदस्यों ने रेडक्रास प्रबंधन से चर्चा की एवं प्रबंधन ने परिसर में ही इन्हें स्थान उपलब्ध करवाया,इस स्थान पर क्लब ने अपने संसाधनों से एक शेड एवं पाक-शाळा का निर्माण कर भोजन वितरण की सुविधा शुरू की.
वर्तमान में दोपहर के भोजन में मिक्स वेजिटेबल खिचड़ी एवं शाम के भोजन में रोटी एवं सब्जी का वितरण किया जा रहा है अभी लगभग 60 लोग रोजाना सुबह-शाम भोजन वितरण योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.
नागरिक इस योजना में दान कर सहभागी बन सकते हैं
नागरिक इस महती योजना में स्वयं भी सहभागी हो सकते हैं,इस हेतु वे अन्न दान,नगद राशि,बर्तन आदि तरीकों से जन्मदिन ,पुण्यतिथि या अन्य अवसरों पर भोजन दान देकर अपने अवसर को यादगार बना सकते हैं.दोपहर का भोजन करवाने की दान-राशि 2500 रुपये एवं शाम के भोजन की दान-राशि 4000 रुपये है.
घर जैसा उच्च-गुणवत्ता का भोजन प्रदान करना लक्ष्य
संचालकों ने बताया की यहाँ भोजन बनाने एवं सामग्रियों के चयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि पोषक भोजन ,साफ़-सफाई के साथ जरूरतमंदों को वितरित किया जा सके.