शिविर में 122 जरूरतमंदों को दी गयी मिर्गी की दवा
इंदौर । बाबा भगवान राम ट्रस्ट की ओर से 25- 27 दिसंबर को बिचौली मर्दाना स्थित आश्रम में मिर्गी रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 122 रोगियों को फकीरी एवं आयुर्वेदिक औषधि तथा परामर्श उपलब्ध कराया गया। बाबा भगवान राम ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय जशपुर से पधारे वैद्य रणजीत सिंह तथा सहयोगी महेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश में प्रात: तीन बजे से छह बजे तक इंदौर, खंडवा, धार, देवास,उज्जैन, भोपाल,विदिशा, सीहोर, नरसिंहगढ़, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बड़वानी, खारगोन, होशंगाबाद आदि जिलों से आए सैकड़ों मिर्गी रोगियों का इलाज किया गया। रोगियों को एक महीने की निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। शिविर के पूर्व प्रधान वैद्य रणजीत सिंह ने मिर्गी रोग पर प्रकाश डालते हुए रोग के लक्षण, उपचार और परहेज की चर्चा की। उन्होंने रोगियों के प्रति परिवार वालों को प्रेम रखने की सलाह दी।
मिर्गी चिकित्सा शिविर के आयोजन में व्यवस्थापक एम. एम. अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में युवा सहयोगी अनिल सिंह, मनीष सिंह, शैलेंद्र, अमरदीप मौर्या, दुष्यंत, वाशु बनर्जी, कल्याणी मिश्रा, मंजू अग्निहोत्री,अजीत सिंह, अमृत, अविनाश सिंह आदि का योगदान रहा।इस दौरान वन मंत्री विजय शाह एवं खंडवा की पूर्व महापौर भावना शाह भी उपस्थित रही।