जम्मू। जम्मू जिले के बाहरी क्षेत्र सिदडा में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। तलाशी लेने पर मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए है। आतंकी जिस ट्रक में सवार थे, उसका चालक फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर हमने सीमा सुरक्षा ग्रिड को सतर्क कर दिया था। राजमार्ग पर आमतौर पर ट्रक की आवाजाही दोपहर 12 बजे के बाद होती है। बुधवार सुबह राजमार्ग पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) ने एक ट्रक की असामान्य आवाजाही देखी। क्यूआरटी ने आज सुबह 7 बजे सिदडा नाके पर एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका।
उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक नेचुरल कॉल का बहाना बनाकर फरार हो गया। उसके भागते ही पुलिस को शक हुआ और उन्होंने ट्रक की तलाशी शुरू कर दी। एडीजीपी ने कहा कि ट्रक के अंदर छिपे आतंकियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। मौके से 07 एके-47 राइफल, एक एम 4 राइफल, 03 पिस्तौल सहित अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए हमने सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया है। ट्रक मालिक की पहचान होना अभी बाकी है।