हैदराबाद। आईपीएल परिवार में शामिल नई टीम सनराइजर्स और पुणे वॉरियर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे मुकाबले के दौरान कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। खास बात यह है कि दोनों ही टीमों के कप्तान श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स के कप्तान कुमार संगकारा हैं, जबकि वॉरियर्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैं।
आज होने वाले इस मुकाबले में मुख्य रूप से चार खिलाडि़यों पर नजरें टिकी होंगी, जो मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में :
पुणे वॉरियर्स :
युवराज सिंह : पूर्व कप्तान और कमबैक मैन युवराज सिंह टीम के मुख्य खिलाडि़यों में शामिल हैं। टीम इंडिया में सीमित प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आईपीएल में अभी तक युवी ने कोई खास कमाल नहीं किया है, लेकिन उनमें मैच का पासा पलटने की पूरी साहस है। ऐसे में एक बार फिर से ऑलराउंडर से उम्मीद लगाई जा सकती हैं कि वह अब पुणे के लिए जरूर कुछ करेंगे।
एंजेलो मैथ्यूज : ऑलराउंडर और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से श्रीलंकाई टीम के टेस्ट और वनडे के अनुभव को वॉरियर्स के लिए उपयोग कर उसे टूर्नामेंट में मजबूती से खड़ा करने की उम्मीद है। मैथ्यूज नए कप्तान हैं। देशी खिलाडि़यों की क्षमताओं को समझने तक कई मैच हो चुके होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद :
कुमार संगकारा : श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सीमित ओवर और टी-20 क्रिकेट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका संभालते हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के बाद यह उनकी तीसरी टीम है। वह अभी तक 62 मैचों में दस अर्धशतकों की मदद से 1567 रन बना चुके हैं।
डेल स्टेन : अपनी रफ्तार के कारण दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को स्टेन गन भी कहा जाता है। पिछले तीन सालों से वह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। जाहिर है उनको जोड़कर कोई भी टीम अपने को धन्य समझेगी। 145 से 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले स्टेन को डेक्कन चार्जर्स ने 2011 की नीलामी में 1.2 मिलियन डॉलर में खरीदा था।