Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रदेश में हर माह मनाया जायेगा अन्न उत्सव | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » धर्मंपथ » प्रदेश में हर माह मनाया जायेगा अन्न उत्सव

प्रदेश में हर माह मनाया जायेगा अन्न उत्सव

cm-lalparedकोई गरीब नहीं हो ऐसा मध्यप्रदेश बनायेंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में हर माह की सात तारीख को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। इस दिन गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ और दो रुपये किलो चावल और एक रुपये किलो आयोडीनयुक्त नमक वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये किये जा रहे खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर अत्यन्त कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री चौहान ने संभागायुक्तों और कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि वे गरीबों के हिस्से का अनाज उन तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि हम ऐसा मध्यप्रदेश बनायेंगे जिसमें कोई गरीब नहीं रहेगा। इसमें हर नागरिक योगदान दे। उन्होंने कहा राज्य सरकार गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश करेगी। राज्य सरकार ने तय किया है कि बड़े शहरों में विकास के साथ गरीबों के रहने की व्यवस्था भी हो। उसके लिये गरीबों को तीन लाख रुपये तक की लागत के मकान उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिसमें 70 हजार रुपये अनुदान होगा। जो गरीब जिस शासकीय भूमि पर रह रहा है उसे उस भूमि का पट्टा दिया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एक नयी क्रांति की शुरूआत है। संसाधनों पर गरीबों का भी हक है। अच्छी सरकार वह है जो विकास की दौड़ में जो लोग पीछे रह गये हैं, उनकी मदद करे। मध्यप्रदेश विकास दर के मामले में आज देश में अग्रणी है पर विकास का प्रकाश जब तक गरीबों की झोपड़ी तक नहीं पहुँचेगा तब तक विकास बेमानी है। प्रदेश में सबकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में गरीबों के लिये 1000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। राज्य सरकार ने हर वर्ग की पंचायतें बुलायी हैं और हर वर्ग की जरूरत के अनुसार योजनाएँ बनायी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिये छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल की व्यवस्था की गई है। सभी नागरिक अपने बच्चों को स्कूल भेजें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में एक दिन की मजदूरी में एक माह की राशन की व्यवस्था की गई है। इस योजना से राशनकार्ड धारी 74 लाख परिवारों को लाभ होगा। राज्य सरकार गरीबों के लिये सबसिडी पर शक्कर की व्यवस्था भी करेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भोपाल के सांसद श्री कैलाश जोशी, भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना हिम्मत गोयल, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह, विधायक विश्वास सारंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, फॉर्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री बसंत गुप्ता, भोपाल भाजपा के अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

प्रदेश में हर माह मनाया जायेगा अन्न उत्सव Reviewed by on . कोई गरीब नहीं हो ऐसा मध्यप्रदेश बनायेंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह कोई गरीब नहीं हो ऐसा मध्यप्रदेश बनायेंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह Rating:
scroll to top