new delhi:उत्तर भारत में कोहरे के कारण लोग परेशान है. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स आए दिन लेट हो रही हैं या डायवर्ट हो रही हैं. आज फिर भारतीय रेलवे ने बताया कि अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर भी यात्री फ्लाइट के समय में हो रहे बार-बार बदलाव के कारण परेशान हैं. लोगों को घंटों स्टेशन और एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. सड़कों पर भी गाड़ियों की स्पीड बिल्कुल कम हो गई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजकल सफर करना कितना कठिन हो गया है. लोग घरों से समय पर निकल रहे हैं लेकिन समय में बदलाव के कारण 3-4 घंटे या इससे भी ज्यादा देर तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है.