Cold Weather Updates: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा.दिल्ली, यूपी-बिहार, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के लोगों को सर्दी अभी और सताएगी. उधर झारखंड में भी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के अधिकतर जिलों में 1 से2 डिग्री न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के बाद शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है. फ्लाइट और रेल यातायात पर असर पड़ा है. कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र की 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से आने-जाने वाली हैं. 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल 1.30 घंटे विलंब से चल रही है. 12397 गया- नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल 1.30 घंटे, 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल 8 घंटे की देरी से चल रही है.