सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में अटल ज्योति अभियान में फीडर सेपरेशन के बाद अब किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जून माह से प्रदेश के समस्त जिलों में नागरिकों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी। श्री बिसेन गुरुवार को बालाघाट जिले के पादरीगंज में 80 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक श्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद थे। श्री बिसेन ने इस मौके पर 70 गरीब आदिवासियों को आवासीय भूमि के पट्टे भी वितरित किए।
सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण दिया जा रहा है। किसानों को गेहूँ की तरह धान पर भी राज्य सरकार ने बोनस की राशि दी। श्री बिसेन ने कहा कि पादरीगंज में हाई स्कूल खोला जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को आगामी शैक्षणिक सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूल में पंजीयन कराये जाने के लिए कहा। इस मौके पर 10 हितग्राही को स्व-रोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। श्री बिसेन ने बीआरजीएफ योजना में निर्मित आयुर्वेद अस्पताल भवन, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष एवं सीमेंट रोड का लोकार्पण भी किया।