Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फ़र्ज़ी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरी चार्जशीट में अर्णब गोस्वामी को आरोपी बनाया | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » फ़र्ज़ी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरी चार्जशीट में अर्णब गोस्वामी को आरोपी बनाया

फ़र्ज़ी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरी चार्जशीट में अर्णब गोस्वामी को आरोपी बनाया

June 22, 2021 8:27 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on फ़र्ज़ी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरी चार्जशीट में अर्णब गोस्वामी को आरोपी बनाया A+ / A-

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में हेरफेर मामले में आरोपी के रूप में नामित किया है.

लाइव लॉ के अनुसार, मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर 1,800 पन्नों की पूरक चार्जशीट में गोस्वामी के साथ रिपब्लिक टीवी के स्वामित्व वाले एआरजी आउटलायर के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें कंपनी की सीओओ प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर और शिवा सुंदरम के नाम हैं.

गोस्वामी के वकील ने कहा, ‘आरोप पत्र में अन्य के अलावा गोस्वामी और एआरजी आउटलायर को भी आरोपी बनाया गया है.’

गौरतलब है कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउन्सिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं.

यह एफआईआर नौ महीने पहले तब दर्ज हुई थी जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने चैनल के इस घोटाले में लिप्त होने के आरोप लगाए थे.

बता दें कि टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर महीने में उस समय सामने आया था, जब टीवी चैनलों के लिए साप्ताहिक रेटिंग जारी करने वाली बार्क ने हंसा रिसर्च एजेंसी के माध्यम से रिपब्लिक टीवी सहित कुछ चैनलों के खिलाफ टीआरपी में धांधली करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कथित घोटाले की जांच शुरू की थी.

मुंबई पुलिस की एफआईआर में बार्क और रिपब्लिक टीवी के कर्मचारियों के भी नाम थे. मुंबई पुलिस ने बताया था कि उसने कथित तौर पर टीआरपी से छेड़छाड़ के मामले में फख्त मराठी, बॉक्स सिनेमा, न्यूज नेशन, महामूवीज और वॉव म्यूजिक जैसे अन्य चैनलों की भूमिका की भी जांच की थी.

पुलिस के अनुसार, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को घूस देकर ये चैनल्स अपनी टीआरपी में हेरफेर कर रहे थे.

दासगुप्ता को जब दिसंबर 2020 में हिरासत में लिया था, तब पुलिस ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीवी की टीआरपी में हेरफेर करने के लिए उन्हें लाखों रुपये की रिश्वत दी गई थी.

इसके बाद मुंबई पुलिस ने गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच वॉट्सऐप चैट जारी करते हुए बताया था कि किस तरह उन्होंने रेटिंग्स से ‘छेड़छाड़’ के तरीकों के बारे में चर्चा की थी. इस चैट में दोनों ने प्रतिद्वंद्वी चैनलों के बारे में बात की और रिपब्लिक से बेहतर प्रदर्शन कर रहे उन चैनलों को लेकर निराशा जताई थी.

पुलिस द्वारा दर्ज पूरक चार्जशीट के अनुसार, दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को दिए हाथ से लिखे एक बयान में दावा किया था कि उन्हें टीआरपी से छेड़छाड़ करने के बदले रिपब्लिक चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी से तीन सालों में दो फैमिली ट्रिप के लिए 12,000 डॉलर और कुल चालीस लाख रुपये मिले थे.

दासगुप्ता को बीते मार्च महीने में ज़मानत मिली है. इसी महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने गोस्वामी उस याचिका को लेकर गिरफ्तारी से सीमित संरक्षण प्रदान किया था, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस, विशेषकर परमबीर सिंह, के खिलाफ ‘गंभीर दुर्भावना’ का आरोप लगाए थे.

अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें बार्क के पूर्व सीईओ भी शामिल हैं. पुलिस ने अब तक आरोप पत्र में 15 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें दासगुप्ता के अलावा रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी, चैनल के घनश्याम सिंह, हंसा रिसर्च एजेंसी के कुछ पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं. इन पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश आदि से संबंधित आरोप लगाए गए हैं.

फ़र्ज़ी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरी चार्जशीट में अर्णब गोस्वामी को आरोपी बनाया Reviewed by on . मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइं मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइं Rating: 0
scroll to top