भोपाल: हमने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो 18 वर्षों से अधिक से मुख्यमंत्री हैं और डेढ़ वर्ष के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्विटर एकाउंट की खोजबीन की और यह जानने का प्रयास किया की आखिर मामला क्या है ?
वर्तमान परिस्थितिओं में इन दोनों में कौन ज्यादा लोगों को पसंद किया जाता है , फेक फालोवर में मुद्दे पर कौन आगे है ? हमने इसके लिए www.followeraudit.com वेबसाइट का इस्तेमाल किया जो फेक फालोवर एवं अन्य ट्विटर डाटा बताने में सक्षम है,हमने पाया कि 18 वर्ष की सत्ता की दर से 7.6 मिलियन फालोवर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 0. 42 मिलियन फालोवर प्रति वर्ष बने जिनमें 14.86% यानी 1.12 मिलियन फालोवर फर्जी हैं वहीँ डेढ़ वर्ष के मुख्यमंत्री की हैसियत से कमलनाथ के 1.1 मिलियन फालोवर हैं इसमें 0. 062 मिलियन फालोवर फर्जी हैं , वहीँ कमलनाथ के फालोवर बनने की दर 0. 73 मिलियन फालोवर प्रतिवर्ष की रही लेकिन कमलनाथ के फालोवर बढ़ने की दर मुख्यमंत्री बनते ही कम होने लगी इसमें उनके सोशल मीडिया टीम का योगदान ज्यादा रहा.
वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ट्वीट्स पर प्रति घंटे जहाँ लाइक और रिट्वीट कमलनाथ के मुकाबले कम हुए है वहीँ कमलनाथ के हैंडल पर लाइक एवं रिट्वीट कई गुना बढे हैं.इससे सिद्ध होता है कि कमलनाथ की तुलना में शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता कम हुई है , जहाँ शिवराज सत्ता में आने के बाद जनता के मुद्दों को उठाने से दूर हुए वहीँ कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से मुद्दों की बाढ़ आ गयी यह भी एक बड़ी वजह कमलनाथ के ट्विटर हैंडल पर लोगों के आने की हुयी।