नई दिल्ली-जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे BJP के लिए टेंशन तो कांग्रेस के लिए खुशी लेकर आए हैं। नतीजों में कांग्रेस दोनों जगह सरकार बनाती दिख रही है।
हरियाणा में कांग्रेस सरकार 10 साल बाद वापसी करती दिख रही है। बीजेपी का हैट्रिक का सपना अधूरा रहने का अनुमान है। उधर जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सत्ता में आने का अनुमान है। दोनों विधानसभा के एग्जिट पोल्स इस और इशारा कर रहे हैं कि भाजपा के तमाम बड़े वादों का मतदाताओं पर असर नहीं हुआ। साथ ही सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिशें भी नाकाम होती नजर आ रही हैं।
हरियाणा के एग्जिट पोल्स की बात करें तो सभी कांग्रेस को बंपर बहुमत का अनुमान जता रहे हैं। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, Peoples Puls एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें वहीं रिपब्लिक भारत- Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।