नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पूर्व ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ईवीएम के खिलाफ लड़ाई भी तेज हो गई। इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर पर ईवीएम के खिलाफ एक गैर राजनीतिक मंच का गठन किया गया है। “ईवीएम मुक्त भारत अभियान” नाम से गठित इस कमेटी में विपक्षी नेताओं से लेकर विभिन्न नागरिक संगठनों के दिग्गज शामिल हैं।
गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में ईवीएम मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हुई,शुरुवाती दौर की कमेटी में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, दीपक बाबरिया, उदित राज, एम. जे. देवाशहायम (सिटीजन इलेक्शन कमीशन), वामन मेश्राम (बामसेफ), दीपांकर भट्टाचार्या (सीपीआईएमएल), गुरनाम सिंह चढूनी (एसकेएम नेता), स्मिता कमले (इंडिया अगेन्सट ईवीएम), एडवोकेट महमूद प्राचा, राजेन्द्र पाल गौतम (एमएलए), अशोक शर्मा (पूर्व राजदूत), गौतम लहरी (प्रेसीडेंट, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया) शामिल हैं।