जिले का पहला उच्च शिक्षा ऋण शिविर आज एमवीएम कालेज भोपाल में आयोजित किया गया। शिविर में 130 छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा ऋण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और साढ़े चार करोड़ राशि के ऋण प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
उच्च शिक्षा ऋण शिविर में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे उच्च अध्ययन के लिए सहजता से बैंक ऋण ले सकें। एक स्थान पर उन्हें ऋण संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। शिविर का यही उद्देश्य है। शिविर में प्रभारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा भोपाल डॉ0 उमेश मिश्रा, नोडल अधिकारी और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैंकों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल पर बैंकों के अधिकारी मौजूद थे जो छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा ऋण के संबंध में चाही जा रही जानकारी दे रहे थे। पंजाब नेश्नल बैंक, देना बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक आदि द्वारा उच्च शिक्षा ऋण प्रकरणों को स्वीकृति देने में तत्परता दिखाई गई। उच्च शिक्षा ऋण लेने वालों में आईआईटी, बीएएलएलबी और मैनेजमेंट कोर्स आदि के लिए छात्र-छात्राओं ने ऋण लिए।