भोपाल 25 सितम्बर – चुनाव आयोग द्वारा मप्र उपचुनावों तारीख आज न करने को लेकर राजनैतिक बयानों के तीर फिजा में चलने लगे हैं, इसे लेकर कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा ने चुनाव आयोग और केंद्र व शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पीसी शर्मा ने कहा है कि चुनाव आयोग दोहरे मापदंड अपना रहा है. पहले कहा गया था कि बिहार चुनाव की तारीखों के साथ ही मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है.
पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग शिवराज सरकार व केंद्र सरकार के दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ही कहा था कि 29 नंवबर से पहले बिहार चुनाव व बाकी अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश के उपचुनाव हो जाएंगे. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के समय को 6 महीने हो गए, लेकिन मध्य प्रदेश के चुनाव की घोषणा नहीं की गई.