नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (hold assembly polls in five states) कराने की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग (Election Commission ) चार से छह सितंबर तक भोपाल का दौरा करेगा.
आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल शामिल हैं. आयोग चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा कर चुका है.
मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्तों की सदस्यता वाले आयोग के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले चुनावी राज्यों का दौरा करना सामान्य प्रक्रिया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है.
मिजारोम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है जहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा, और छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.