दिल्ली-अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर से जो ग्राउंड रिपोर्ट सरकार को मिली है। ये रिपोर्ट खुद NSA अजित डोभाल ने केंद्र सरकार को भेजी है। गृह मंत्री अमित शाह ने जो राज्यसभा में बयान दिया है कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बना दिया जाएगा। उस वादे का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है, वो खुश हैं। जम्मू-कश्मीर में अभी भी पूरी तरह से शांति है। लोग अपने रोजाना काम के लिए अब आराम से आ-जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों की मानें तो उनके हिसाब से केंद्र सरकार ने अपने फैसले को बिल्कुल सही तरीके से लागू किया है। कश्मीर में इस तरह का माहौल है कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नेताओं ने एक अलग माहौल बनाया और लोगों को डरा कर रखा।
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को कमजोर करने का फैसला किया और साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। इसी फैसले को देखते हुए बीते दिनों घाटी में हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी, घाटी में करीब 1000 के आसपास सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात की गई थीं।
अब केंद्र सरकार का फैसला सही तरीके से लागू हो, परिसीमन में कोई दिक्कत ना आए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए NSA अजित डोभाल श्रीनगर में ही हैं और सबकुछ सामान्य होने तक वहां पर ही रहेंगे। बता दें कि अभी भी जम्मू और कश्मीर के इलाकों में धारा 144 लागू है।