Diwali 2022: हिंदू धर्म में दिपावली सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है और देशभर में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन आता है और इससे पहले धनतेरस व नरक चतुर्दशी (Dhanteras 2022 Date) का त्योहार आता है. ये सभी त्योहार अपना एक विशेष महत्व रखते हैं. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2022 Date) और फिर भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जिसकी वजह से गोवर्धन पूजा की डेट में बदलाव हो गया हे. इसके अलावा धनतेरस से लेकर भैया दूज (Bhai Dooj 2022 Date) तक हर त्योहार की डेट को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं धनतेरस से लेकर भैया दूज किस दिन मनाया जाएगा कौन सा त्योहार?
हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस बार यह तिथि 22 और 23 अक्टूबर दो दिन पड़ रही है. इसलिए कुछ लोग 22 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाएंगे और कुछ लोग 23 अक्टूबर को यह त्योहार मनाएंगे. हालांकि, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाना बेहद ही शुभ होगा.
छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी कहा जाता है जो कि धनतेरस के अगले दिन होती है. लेकिन इस साल यह त्योहार धनतेरस के अगले दिन नहीं, बल्कि एक दिन बाद मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी और 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार छोटी दिवाली यानि नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.