राघवजी के सेक्स कांड से मुश्किल में घिरी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक डायरी की वजह से एक नई मुसीबत में फंस गई है। इस डायरी में सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों के नाम आने से सरकार को विपक्ष के खिलाफ एक और मुद्दा मिल गया है।
भोपाल में दो उद्योगपतियों के यहां इन्कम टैक्स के छापे में कुछ डायरियां बरामद हुई हैं जिसमें यह बात लिखी गई है कि मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों को कितनी-कितनी रिश्वत दी गई।
यह डायरियां भोपाल के दो उद्योगपतियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के घर इन्कम टैक्स के छापे के दौरान मिलीं। दोनों उद्योगपियों को बीजेपी का करीबी बताया जा रहा है।
इन डायरियों में लिखा गया है कि खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ला, संस्कृति और जन संपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और कई उच्च अधिकारियों व वन विभाग को रिश्वत दी गई है।
सुधीर शर्मा के पास से मिली डायरी में यह साफ लिखा हुआ है कि मंत्रियों को फंड के लिए कुल 1 एक करोड़ 30 लाख रुपए की रिश्वत दी गई है।
इसमें यह बात भी लिखी गई है कि ‘लक्ष्मीकांतजी’ को दो बार में 5-5 लाख रुपए दिए गए हैं। और लिखा गया है कि, ‘बाकी रुपए मैं कल उन्हें दे दूंगा’।