चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के 64वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 33 रनों से पस्त करते हुए एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही और हसी और मुरली विजय के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। विजय 31 रन बनाकर आउट हुए जबकि हसी ने 26 रनों की पारी खेली। इस बार सुरेश रैना तो सस्ते में आउट हो गए लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मोर्चा संभालते हुए शानदार कप्तानी पारी खेली और 35 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 168 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस बीच जडेजा ने 24 और ब्रावो ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से उमेश यादव को दो और वान डर मर्व को एक विकेट हासिल हुआ।
इसके बाद जवाब में उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर सहवाग शून्य पर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 20 ओवर में दिल्ली की टीम नौ विकेटों के नुकसान पर महज 135 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए। वॉर्नर ने 37 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से एल्बी मोर्कल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए वहीं ब्रावो ने दो विकेट हासिल करके एक बार फिर पर्पल कैप अपने नाम कर ली। मोहित शर्मा को भी दो विकेट हासिल हुए।
15 में से 11 मुकाबले जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में एक बार फिर 22 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। जबकि 14 में से 11 मुकाबले हारकर दिल्ली डेयरडेविल्स अंकतालिका में अब भी आठवें नंबर पर ही है।