Thursday , 21 November 2024

Home » धर्मंपथ » हैदराबाद टेस्ट में सभी ने पूरा योगदान दिया: धोनी

हैदराबाद टेस्ट में सभी ने पूरा योगदान दिया: धोनी

dhoniटेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हरा दिया. धोनी ने दूसरे टेस्ट मैच की जीत के बारे में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें योगदान दिया. उन्होंने कहा, ‘अच्छी शुरुआत पाना महत्वपूर्ण था. भुवनेश्वर कुमार ने हमें ऐसी शुरुआत दिलायी. इस तरह की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज अधिक विकेट नहीं ले पाते हैं.

उन्होंने कहा कि हम अक्सर लंबी साझेदारियों की बात करते हैं. यदि आप 40 – 50 रन बना लेते हो तो आपको बड़ा स्कोर बनाना चाहिए. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने यही किया.’ पुजारा को उनके दोहरे शतक के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि इससे उन पर से दबाव हट गया.

उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बहुत खुश हूं. मुझ पर थोड़ा दबाव था . मेरी हाल में शादी हुई है और मेरी पत्नी मेरे प्रदर्शन को लेकर चिंतित थी.’ पुजारा ने कहा कि उन्होंने तेजी से रन बनाने से पहले अच्छी तरह से पांव जमाने की रणनीति अपनायी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि नयी गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हमारी योजना पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाने की थी.

घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाने से मुझे लगातार रन बटोरने का अनुभव हासिल है. विजय के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही. हमारा तालमेल अच्छा था.’

हैदराबाद टेस्ट में सभी ने पूरा योगदान दिया: धोनी Reviewed by on . टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हरा दिया. धोनी ने दूसरे टेस्ट मैच की जीत के बारे में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें योगदान द टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हरा दिया. धोनी ने दूसरे टेस्ट मैच की जीत के बारे में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें योगदान द Rating:
scroll to top