नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) के एक हिस्से पर रख-रखाव कार्य के कारण मेट्रो ट्रेन Metro Train) का परिचालन रविवार 11 दिसंबर को शुरुआती कुछ घंटों में आंशिक रूप से कम रहेगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ब्लू लाइन के रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं (train services) प्रभावित होंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ब्लू लाइन यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक के रख-रखाव कार्य के कारण 11 दिसंबर (रविवार) की सुबह ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी. रख-रखाव कार्य के कारण सुबह सात बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर खंड तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी. इसलिए, ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा.
अधिकारियों ने कहा कि ब्लू लाइन के शेष खंड यानी द्वारका सेक्टर-21/द्वारका से रमेश नगर और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली खंड पर इस अवधि के दौरान सभी ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल रहेंगी. डीएमआरसी ने कहा कि इस अवधि के दौरान रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच मुफ्त फीडर बस सेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.