जालंधर: पंजाब के बठिंडा जिले के अमरगढ़ गांव के एक बुजुर्ग किसान दर्शन सिंह (62 वर्ष) का बीते शुक्रवार (23 फरवरी) को पंजाब-हरियाणा से लगी खनौरी सीमा पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के दौरान वह चौथे व्यक्ति हैं, जिनकी मौत हुई है.
जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (केएमएससी) ने 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया था, तब से दर्शन सिंह खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए थे.
किसान केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, कृषि ऋण माफी सहित अन्य मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के लिए दूसरे दौर का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.