Thursday , 21 November 2024

Home » धर्मंपथ » दशमी श्राद्ध आज

दशमी श्राद्ध आज

September 27, 2024 8:07 am by: Category: धर्मंपथ Comments Off on दशमी श्राद्ध आज A+ / A-

पितृ-पक्ष:हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व माना गया है और कई ग्रंथों में इसका उल्लेख भी किया गया है. कहते हैं कि यमराज 15 दिनों के लिए पितरों को धरती पर भेजते हैं ताकि वह अपना तर्पण ग्रहण कर सकें. पितृ पक्ष के यह 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माने गए हैं. यदि इस दौरान विधि-विधान से पितरों का तर्पण किया जाए तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह प्रसन्न होकर अपने लोक वापस जाते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार आज यानि 27 सितंबर को पितृ पक्ष की दशमी तिथि है और इस दिन उन लोगों का श्राद्ध कर्म किया जाता है जिनका अंतिम संस्कार दशमी तिथि के दिन हुआ हो.

दशमी श्राद्ध आज Reviewed by on . पितृ-पक्ष:हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व माना गया है और कई ग्रंथों में इसका उल्लेख भी किया गया है. कहते हैं कि यमराज 15 दिनों के लिए पितरों को धरती पर पितृ-पक्ष:हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व माना गया है और कई ग्रंथों में इसका उल्लेख भी किया गया है. कहते हैं कि यमराज 15 दिनों के लिए पितरों को धरती पर Rating: 0
scroll to top