नई दिल्ली। आपके सब्सिडी वाले सिलेंडरों में से आखिरी सिलेंडर बाकी हैं तो इस माह के आखिरी दो दिन में भी बुकिंग करा सकते हैं। गैस एजेंसियों को चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले सिलेंडर पहुंचाना होगा। यदि डिलीवरी एक अप्रैल के बाद भी हुई तो इसकी गिनती अगले वित्त वर्ष में सब्सिडी वाले सिलेंडर में नहीं होगी, बल्कि इसे 2012-13 में ही गिना जाएगा।
तेल कंपनियों का कहना है कि 31 मार्च तक सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडर लेना उपभोक्ताओं का अधिकार है। ऐसे में कोई गैस एजेंसी दो दिन के अंदर गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने में कामाम रहती है तो इसका नुकसान उपभोक्ताओं पर नहीं थोपा जा सकता। कंपनियों के फैसले से करीब पांच करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सरकार इस पर जल्द ही निर्णय ले सकती है।