जनजातीय संग्रहालय और हिन्दी विश्वविद्यालय स्थल का किया निरीक्षण
उच्च शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित मध्यप्रदेश यात्रा के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी तैयारियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनजातीय संग्रहालय और हिन्दी विश्वविद्यालय के लिये निर्धारित स्थल का भ्रमण कर वहाँ की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया।
राष्ट्रपति 6 जून को भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भवन की आधार-शिला रखेंगे, जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व-विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति 7 जून की प्रातः भोपाल से जबलपुर जायेंगे। वहाँ से झोतेश्वर (नरसिंहपुर) जायेंगे, जहाँ शंकराचार्य नेत्रालय का शुभारंभ होना है। राष्ट्रपति इसी शाम अमरकंटक (अनूपपुर) में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जन-जातीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम भोपाल में करने के बाद 8 जून की सुबह इंदौर जायेंगे। राष्ट्रपति इंदौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति इसी दोपहर इंदौर से ग्वालियर रवाना होंगे, जहाँ वे सायंकाल पी.सी. राय सेंटर फॉर रिसर्च एट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति इसी शाम ग्वालियर से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त उच्च शिक्षा श्री व्ही.एस. निरंजन, संचालक संस्कृति श्री श्रीराम तिवारी, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मोहनलाल छीपा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।