Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » covid_19-सामाजिक बहिष्कार से हारा युवक, लगाया “मकान बिकाऊ है” का बोर्ड

covid_19-सामाजिक बहिष्कार से हारा युवक, लगाया “मकान बिकाऊ है” का बोर्ड

April 15, 2020 11:21 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on covid_19-सामाजिक बहिष्कार से हारा युवक, लगाया “मकान बिकाऊ है” का बोर्ड A+ / A-

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके एक युवक के परिवार वालों ने पड़ोसियों के कथित सामाजिक बहिष्कार के चलते अपने घर के बाहर यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड टांग दिया है। कोविड-19 को मात देने वाला 28 वर्षीय युवक और उसके सेवानिवृत्त वृद्ध पिता ने कहा, यहां जीना दूभर हो गया है, हमसे सामाजिक बहिष्कार का यह दर्द झेला नहीं जाता, इसलिए हम शिवपुरी के इस शिव कालोनी में अब नहीं रहना चाहते।

उन्होंने कहा, ”इसलिए हमने अपने घर के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड टांग दिया है। युवक 18 मार्च को दुबई से शिवपुरी लौटा था। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसे शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया और पृथकवास करके कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसमें उसके संक्रमित होने का पता चला। उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद ही जिला प्रशासन ने शिवपुरी में 24 मार्च से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया था।

कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चलने के बाद से ही उसके परिवार के प्रति आसपास के तमाम पड़ोसियों का बर्ताव बदल गया। लोग इनसे सामाजिक दूरी बनाने लगे। इस युवक की दूसरी और तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए एल शर्मा ने युवक को पूर्ण स्वस्थ करार देकर अस्पताल से वापस घर भेज दिया और 14 अप्रैल तक घर में पृथकवास पर रहने को कहा।

covid_19-सामाजिक बहिष्कार से हारा युवक, लगाया “मकान बिकाऊ है” का बोर्ड Reviewed by on . मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके एक युवक के परिवार वालों ने पड़ोसियों के कथित सामाजिक बहिष्कार के चलते अपने घर के बाहर यह मकान बिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके एक युवक के परिवार वालों ने पड़ोसियों के कथित सामाजिक बहिष्कार के चलते अपने घर के बाहर यह मकान बिक Rating: 0
scroll to top