लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 30 जून तक प्रदेश में लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. योगी ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फ़ैसला किया है.
एनडीटीवी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने सरकारी आवास में अफसरों से बैठक के दौरान ये आदेश दिए. यह निर्देश देने से पहले मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनी 11 समितियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की थी.मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए. इसके बाद भी परिस्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
राज्य सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी न हो पाए. यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है.