भोपाल। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। संक्रमण के डोर लोग दहशत में हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण से प्रशासन सहित सरकार की नींद उड़ी हुई है। अब महामारी के इस भयानक दौर में एक राहत की खबर आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ रिकवरी रेट में भी हर दिन सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले पांच दिनों में 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच दिनों में 32 हजार 294 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को 3970, 16 अप्रैल को 7496, 17 को 6497, 18 को 7495 और 19 अप्रैल को 6836 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। हालांकि यह संक्रमण की बढ़ती दर के सामने आधा है। लेकिन इस भयानक समय में यह एक राहत की खबर आई है।
ऐसे में जब मरीजों से अस्पताल से भरे पड़े हैं। इस समय सरकार भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार बढ़ाने के प्रयास में जुटी हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण भी अपने प्रचंड दौर में हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 12248 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 66 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। हालांकि 7495 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी गए हैं। वहीं सोमवार की बात करें तो 12897 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं 79 लोगों की मौत हुई है। वहीं सोमवार को 6836 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि इस बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में वर्तमान में 74558 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। राजधानी में संक्रमण की दर 35.47 से ज्यादा पहुंच गई है। बता दें कि प्रदेश में लगातार संक्रमण रोकने के लिए सरकार और प्रशासन तमाम प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी संक्रमण पर काबू नहीं हो पा रहा है। वहीं आम से लेकर खास तक सभी लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ने को मजबूर हैं।