Nagaland Meghalaya Tripura Election Results | LIVE Updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में मतगणना शुरू हो गई है. तीन राज्यों की 178 सीटों पर 16 और 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन नगालैंड और मेघालय में 59-59 सीटों पर वोट डाले गए थे. नगालैंड की अकुलुतो (Akuluto) विधानसभा सीट पर चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. वहीं, मेघालय में एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया क्योंकि एक उम्मीदवार का निधन हो गया था. वहीं, त्रिपुरा में 60 सीटों पर वोट डाले गए थे.
तमिलनाडु में सोमवार को उपचुनाव हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और लगभग 75 प्रतिशत मतदान प्रतिशत के साथ शाम 6 बजे समाप्त हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और करीब 2.27 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.