भोपाल-शिवराज सिंह को घोषणावीर की उपाधि से यूं ही नहीं जाना जाता,शिवराज ने कोरोना से मृतक के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा कर भाजपा के लिए आगे आने वाले चुनावों में मुसीबत खड़ी कर दी है,शिवराज को यह तो पता है की उन्हें आज नहीं तो कल इस पद से हटना है वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से वैसे ही नाखुश चल रहे हैं इसके चलते वे ऐसी घोषणाएं करने लगे हैं जो या तो पूरी नहीं हो सकतीं या भाजपा के लिए चुनावों में जाने के पूर्व सरदर्द बनेगा।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 30 मार्च से 19 मई 2021 तक राज्य में कोरोना से 1597 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत पर परिवार को मुआवजा राशि कितने दिनों में मिलेगी, यह समय अवधि फिलहाल तय नहीं है। NDTV पहले ही यह खुलासा कर चुका है की सरकारी आंकड़ों एवं वास्तविक कोरोना से मृतकों के आंकड़ों में भारी अंतर है और इसके सबूत श्मशान और कब्रिस्तान के दस्तावेजों में दर्ज हैं जो न झूठलाये जा सकते हैं न मिटाये जा सकते हैं.यह सब जानते हुए भी शिवराज ऐसी घोषणाएं कर आगामी चुनावों के लिए भाजपा को मुसीबत के घेरे में खड़ा करते जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से लौटने के बाद गुरुवार देर शाम भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 30 मार्च से 19 मई 2021 तक राज्य में कोरोना से 1597 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सामान्य व्यक्ति की मौत पर परिवार को मुआवजा राशि कितने दिनों में मिलेगी, यह समय अवधि फिलहाल तय नहीं है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष मुआवजा योजना के नियम ही यहां भी लागू रहेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कोरोना मृतकों के आश्रितों की सहायता के लिए यह घोषणा की है ,यह मुख्यमंत्री जी की मानवीय संवेदना का परिचायक है
राजपाल सिंह सिसोदिया – प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी मप्र
मुख्यमंत्री जी को यह राशि शासकीय आंकड़ों से न वितरित कर श्मशान एवं कब्रिस्तान में दर्ज कोरोना मृतकों की सूची अनुसार करनी चाहिए
जितेंद्र मिश्रा – प्रदेश प्रवक्ता,मप्र कांग्रेस कमेटी