Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भगवान हनुमान की तस्वीर फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से हटाने का विवाद गहराया | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » भगवान हनुमान की तस्वीर फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से हटाने का विवाद गहराया

भगवान हनुमान की तस्वीर फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से हटाने का विवाद गहराया

February 14, 2023 8:06 pm by: Category: भारत Comments Off on भगवान हनुमान की तस्वीर फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से हटाने का विवाद गहराया A+ / A-

बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मंगलवार को ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है. एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन ‘तूफान आ रहा है’ नारे वाली भगवान हनुमान की तस्वीर विमान पर देखी जा सकती थी. एयरो इंडिया शो सोमवार से शुरू हुआ था. प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एचएलएफटी-42 को बेंगलुरु में आयोजित किये जा रहे ‘एयरो इंडिया-2023’ में प्रदर्शित किया जा रहा है.
कल सोमवार को शुरू पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 में हिंदुस्तान लीड-इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42) विमान के फाइटर जेट के मॉडल के टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर प्रदर्शित हुई थी, जिसे आज हटा दिया गया है. एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सीबी अनंतकृष्णन ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि विकास “अनजाने” था.

एएनआई से बात करते हुए, एचएएल के सीएमडी ने कहा, “यह किसी इरादे से नहीं था कि इसे रखा गया था और यह किसी भी इरादे से नहीं हटाया गया है, यह देखने के लिए है कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलता है …. यह अनजाने में था. “सोमवार को एचएलएफटी-42 के वर्टिकल फिन पर भगवान हनुमान का स्टिकर साइन देखा गया.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के एक अधिकारी ने कहा, एचएएल का एक विमान हुआ करता था, जिसे एचएफ-24 मारुत (अर्थात् हवा) कहा जाता था. एचएलएफटी-42 विमान के नाम की व्युत्पत्ति इसी से हुई है. इससे भगवान हनुमान की तस्वीर का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद विमान की ताकत दिखाना था.

एचएएल ने एयरो इंडिया में पहली बार एचएलएफटी-42 विमान प्रदर्शित किया है. एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है, जो आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाएगा.

विमान को देश के पहले स्वदेशी विमान एचएएल मारुत का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो – एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन सोमवार को बेंगलुरु के येलहंका में वायु सेना स्टेशन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.

भगवान हनुमान की तस्वीर फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से हटाने का विवाद गहराया Reviewed by on . बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मंगलवार को ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है. एशिया के सबसे बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मंगलवार को ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42)’ विमान से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है. एशिया के सबसे Rating: 0
scroll to top