मद्दुर (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनकी कब्र खोदने में लगी है, जबकि वह देश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं और लोगों का आशीर्वाद उनका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. इस साल कर्नाटक के छठे दौरे पर आए मोदी ने कहा कि राज्य के तेजी से विकास के लिए ‘‘डबल इंजन’’ सरकार जरूरी है. कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. पीएम मोदी ने मांड्या जिले में यहां 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘देश के विकास और उसके लोगों की प्रगति के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों के बीच कांग्रेस और उसके साथी क्या कर रहे हैं?…कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है.’’
यहां एक जनसभा में मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में लगी हुई है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस बनाने में लगा है. कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में लगी है जबकि मोदी गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में लगा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के जो लोग मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं उन्हें यह नहीं पता कि करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों और लोगों की दुआएं मोदी के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.’’
अधिकारियों के अनुसार, 8,480 करोड़ रुपये की लागत वाले एक्सप्रेसवे, जिसमें एनएच-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूरु खंड को छह लेन का बनाना शामिल है, के जरिये दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जायेगा और यह समय तीन घंटे से घटाकर अब लगभग 75 मिनट हो जायेगा. मोदी ने कहा कि 2014 से पहले ‘‘केंद्र में एक गठबंधन सरकार विभिन्न प्रकार के लोगों के समर्थन से चल रही थी.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘उसने गरीब लोगों और गरीब परिवारों को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जो पैसा गरीबों के विकास के लिए था, कांग्रेस सरकार ने उसमें से हजारों करोड़ रुपये लूटे.’’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी गरीबों की परेशानियों और तकलीफ की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘2014 में जब आप लोगों ने मुझे आपकी सेवा करने का मौका दिया तो इससे देश में गरीबों के लिए एक सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ, ऐसी सरकार जो गरीबों का दुख और तकलीफ समझती हो.’’ मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने गरीबों की सेवा करने तथा उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए.
इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं मांड्या की लोकसभा सदस्य सुमलता अंबरीश भी मौजूद थीं. अंबरीश ने हाल में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी. इससे पहले मोदी का मांड्या शहर में एक विशाल रोडशो के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने भी भीड़ में शामिल लोगों पर वापस फूलों की पंखुड़ियां फेंककर अपने भाव जाहिर किये. मोदी ने रास्ते के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उन्हें अपनी कार की बोनट पर एकत्रित फूलों की पंखुड़ियों को उठाकर भीड़ पर फेंकते देखा गया. वह अपनी कार से उतरे और उनके स्वागत में प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों से मिले. मोदी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का लगातार प्रयास तेजी से विकास के माध्यम से लोगों के प्यार को ब्याज के साथ लौटाना है. उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया गया या जिनकी नींव रखी गई, वह उसी दिशा में एक प्रयास है.
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को लेकर देशभर में, खासकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोगों खासकर युवाओं की इच्छा है कि ऐसे शानदार और आधुनिक एक्सप्रेस-वे पूरे देश में बनें. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे युवाओं को इस परियोजना पर गर्व है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के घर तक लाभ पहुंचता है.