नई दिल्ली-राष्ट्र हित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी तेज़ कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस सिलसिले में एक कमेटी का गठन किया है, जिसकी कमान कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को सौंपी है। दिग्विजय सिंह के अलावा प्रियंका गांधी और रिपुन बोरा जैसे नेता भी इस कमेटी में शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो कि राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन की योजना तैयार करेगी। दिग्विजय सिंह की अगुवाई में यह कमेटी कांग्रेस के लिए आंदोलनों की रूपरेखा तैयार करेगी। दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, रिपुन बोरा के अलावा उदित राज, रागिनी नायक, उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, और ज़ुबेर खान इस कमेटी के हिस्सा होंगे।
कांग्रेस ने बीते कुछ दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान से ही कांग्रेस ने महंगाई, बेरोज़गारी, आंदोलनरत किसानों, पेगासस के मामले में मोदी सरकार पर हमला तेज़ कर रखा है। राहुल गांधी ने हाल ही में मोदी सरकार की नेशनल मॉनिटाइजेशन पाइपलाइन स्कीम और लगातार बढ़ती महंगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला बोला है। गुरूवार को ही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया। अब कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार पर और हमलावर होने की योजना बना रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान
- » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन
- » PM मोदी को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार
- » उत्पन्ना एकादशी कब है,शुभ मुहूर्त और जानें महत्व
- » दिल्ली में AQI 500 के पार, कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
- » Delhi Air Pollution: दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल कल से रहेंगे बंद
- » लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन
- » सागर में स्लीपर बस पलटी, 12 यात्री घायल