नई दिल्ली-राष्ट्र हित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी तेज़ कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस सिलसिले में एक कमेटी का गठन किया है, जिसकी कमान कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को सौंपी है। दिग्विजय सिंह के अलावा प्रियंका गांधी और रिपुन बोरा जैसे नेता भी इस कमेटी में शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो कि राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन की योजना तैयार करेगी। दिग्विजय सिंह की अगुवाई में यह कमेटी कांग्रेस के लिए आंदोलनों की रूपरेखा तैयार करेगी। दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, रिपुन बोरा के अलावा उदित राज, रागिनी नायक, उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, और ज़ुबेर खान इस कमेटी के हिस्सा होंगे।
कांग्रेस ने बीते कुछ दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान से ही कांग्रेस ने महंगाई, बेरोज़गारी, आंदोलनरत किसानों, पेगासस के मामले में मोदी सरकार पर हमला तेज़ कर रखा है। राहुल गांधी ने हाल ही में मोदी सरकार की नेशनल मॉनिटाइजेशन पाइपलाइन स्कीम और लगातार बढ़ती महंगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला बोला है। गुरूवार को ही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया। अब कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार पर और हमलावर होने की योजना बना रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी