नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि सिंहस्थ-2016 के कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें। उन्होंने अधिकारियों से सिंहस्थ की जिम्मेदारी को धार्मिक भावना के साथ किये जाने के लिये भी कहा। श्री गौर आज उज्जैन में सिंहस्थ कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन, सांसद श्री प्रेमचंद गुड्डू, उज्जैन महापौर श्री रामेश्वर अखण्ड एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।
बैठक में कमिश्नर श्री अरुण पाण्डे ने बताया कि सिंहस्थ के लिये 874 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इनमें प्रमुख रूप से सेवरखेड़ी जलाशय के लिये 192 करोड़ रुपये, रिंग-रोड के लिये 95 करोड़, नगर के 6 पुल के निर्माण के लिये 100 करोड़ रुपये एवं नगर के विभिन्न मार्ग को चौड़ा करने, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, मंदिरों के जीर्णोद्धार, पर्यटन सुविधाओं के विस्तार आदि के लिये भी राशि मंजूर की गई है। बैठक में सिंहस्थ के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मंजूर किये गये कार्यों की भी जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम के अधीन 150 करोड़ रुपये के कार्यों में से लगभग 60 प्रतिशत पूरे किये जा चुके हैं। बैठक में नगर निगम द्वारा 177 करोड़ रुपये के नवीन प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।