भोपाल-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) में कई दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड की कहर से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग बेसब्री से ठंड कम होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन यानी गुरुवार को दतिया, ग्वालियर और टीकमगढ़ जिले में सीवियर कोल्ड डे (Severe Cold Day) रहा, जबकि सीधी और सतना में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
दरअसल, मौसम विभाग ने 19 जनवरी को मौसम में बदलाव के साथ ठंडी हवाएं और बादल छाने की संभावना जताई है. इस अवधि में दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 24 जिलों में मध्य से घना कोहरा छाने की संभावना है.