नई दिल्ली: कोयला घोटाला में सीबीआई ने व्यवसायी और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसरी नारायण राव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। जिंदल ग्रुप पर सीबीआई ने गलत तरीके से कोल आवंटन लेने का आरोप लगाया है।
जिन्दल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, गगन स्पंज और दो अन्य के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है।
कोयला घोटाले के सिलिसिले में सीबीआई दिल्ली और हैदराबाद में 15 जगहों पर छापे मार रही है।
गौरतलब है कि कोयला खदानों के आवंटन के मामले में सीएजी ने तमाम अनियमितताओं को खुलासा करते हुए 1.86 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया था।