Cabinet Decisions: सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस यानी PNG की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गैस कीमत निर्धारण के नए फॉर्मूले को मंजूरी दी, सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय की.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि घरेलू गैस की कीमत अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस के बजाय इंपोर्टेड क्रूड ऑयल के साथ लिंक कर दिया गया है. घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगा और इसे अब छह महीने की बजाय हर महीने तय किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी गई है वहीं, अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगी है.