नई दिल्ली-पेट्रोल-डीजल के बाद CNG की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण राजधानी दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालकों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार से CNG की कीमतों में बढ़ोतरी और CNG पर सब्सिडी की मांग को लेकर ऑटो-टैक्सी चालक हड़ताल कर रहे हैं। इस कारण से दिल्ली में सुबह से ही लोगों आवाजाही में परेशानी हो रही है। दरअसल हड़ताल में ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ मिनी बस चालकों के कई संगठन शामिल हो गए हैं और सभी यूनियन किराया दरों में वृद्धि और CNG की कीमतों में कमी करने की मांग कर रही हैं।
बता दें कि अधिकतर संगठनों ने कहा है कि सोमवार सिर्फ एक दिन की हड़ताल है, लेकिन सर्वोदय चालक संघ दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा है कि वे सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सोनी का कहना है कि दिल्ली सरकार कमेटी बना रही है लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए, अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है। ऑटो रिक्शा यूनियन का कहना है कि केंद्र और दिल्ली सरकार को CNG की कीमतों पर 35 रुपए प्रति किलो की सब्सिडी देना चाहिए।