अंत्योदय मेले में बैरसिया को चालीस करोड़ की सौगातों से नवाजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल जिले के बैरसिया में आयोजित अंत्योदय मेले में राज्य के कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महँगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने बैरसिया क्षेत्र को 40 करोड़ के विकास कार्यों से भी नवाजा।
मुख्यमंत्री ने विकास से जुड़े करीब बीस कार्यों का शिलान्यास कर एक करोड़ की लागत के तीन कार्यों विद्युत उपकेन्द्र मंगलगढ़, पंचायत भवन देवलखेड़ा और हबीबगंज नल जल योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां जिन बीस कार्यों की आधारशिला रखी उनमें नलखेड़ा से सुकरिया, कुल्होर डुगरिया से बैरागढ़, धमर्रा से माहौली, कडैया चंवर से कडैया खो और रायगढ़ अहमदपुर से झिरनिया काकड़ तक सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने नजीराबाद मकसूदन मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल, रतुआ, कलारा और सौहाया में शासकीय हाई स्कूल भवन तथा बदरूआ, तरावली, गढ़ाखुर्द और गूजरतोड़ी में प्री स्टेश तकनीक के पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बागसी, पिपलिया हसनावद और बर्री छीरखेड़ा की नल-जल योजनाओं की भी आधारशिला रखी। रोजाघाट वैराज निर्माण का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। मेले में 8300 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 3 करोड़ 35 लाख रुपये के चैक वितरित किए गए।
मेले में विकलांग कल्याण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत विकलांग हितग्राहियों को ट्राइसिकल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, आदि उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में आने वाले हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार मुहैया कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत मरीजों को दवाएं वितरित की गई।
शिविर में हितग्राहियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई थी। आवेदन पत्रों का पंजीयन कर उनका निराकरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
-
राज्य के कर्मचारियों को 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा।
-
बसई तालाब के शुद्धिकरण व पार्क विकास हेतु 1.5 करोड़ व विसर्जन घाट के विकास हेतु 55 लाख रुपये।
-
बैरसिया नगर में बनेगा एक सर्व सुविधायुक्त इंडोर स्पोर्ट काम्पलेक्स।
-
आई.एच.एस.डी.पी.योजना अंतर्गत 150 गरीबों के आवास हेतु 4.50 करोड़ स्वीकृत।
-
बांदीखेड़ी में 250 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा तथा 500 करोड़ का निवेश होगा।
-
बैरसिया विधानसभा में 100 करोड़ की लागत से खुलेगी स्पिनिंग मिल।
-
लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाई जायेंगी सड़कें।
-
बैरसिया से गढ़ाकलां मार्ग में वाह्य नदी पर 6 करोड़ की लागत से पुल बनेगा।
-
जमूसरकलां से कढैयाशाह मार्ग में वाह्य नदी पर 10 करोड़ की लागत से होगा पुल का निर्माण।
-
50 सीटर का एक बालक प्री-मैट्रिक छात्रावास एक जुलाई से बैरसिया में खोला जायेगा ।
-
रतुआ, कलारा व सोहाया में हाई स्कूल का भवन बनेगा ।
-
बागसी, पिपलिया हसनाबाद व वर्री छीरखेड़ा में नल-जल योजना स्वीकृत होगी।
-
रोजाघाट बैराज 89.63 लाख का निर्मित किया जायेगा।
-
34 कृषि प्राथमिक साख सहकारी समितियों को 500 मी. टन के गोदाम निर्माण हेतु निःशुल्क शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जायेगी, 29 समितियों को भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है ।